Politicsफीचर

बिहार विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुजफ्फरपुर जिले की बोचाहन विधानसभा सीट से विधायक (MLA from Bochahan assembly seat of Muzaffarpur district) मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) का बुधवार रात दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital New Delhi) में इलाज के दौरान निधन हो गया. विधायक के निधन की पुष्टि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Vikassheel Insaan Party national president Mukesh Sahni) ने की है.

सहनी ने एक फेसबुक पोस्ट (Mukesh Sahni Facebook Post) में लिखा, “बोचाहन विधानसभा से वीआईपी पार्टी विधायक मुसाफिर पासवान अब हमारे बीच नहीं रहे. मुसाफिर जी की तबीयत लंबे समय से ठीक नहीं थी और दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, हम सबने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. मुसाफिर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका निधन पूरे बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें”.

उन्होंने आगे कहा कि पासवान का निधन पूरे बिहार राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. बता दें स्वर्गीय मुसाफिर पासवान मुजफ्फरपुर के बोचहां से विकासशील इंसान पार्टी के विधायक थे.

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar CM Bihar) ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. बिहार विधानसभा परिसर (Bihar Assembly Campus) में पुष्प-चक्र अर्पित करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना भी दी. इससे पहले दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का पार्थिव शरीर आज शाम बिहार विधानसभा परिसर लाया गया.

स्व0 मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी (Renu Devi Dy CM), बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awdesh Narayan Singh), बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मुसाफिर पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. स्व0 मुसाफिर पासवान कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पहले उनका इलाज पटना में हुआ उसके बाद उनको दिल्ली भेजा गया था. उनके स्वास्थ्य के बारे में बराबर जानकारी ली जा रही थी.

उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी मिली थी कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन कल रात अचानक उनका निधन हो गया. सुबह में यह खबर सुनकर हम सबको काफी दुःख हुआ है. दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं. उनके निधन की खबर मिलते ही हमने स्व0 मुसाफिर पासवान के पुत्र से बात की थी. उनका निधन हम सबों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.