अपने पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक आवास पर पहुंचे. वे पटना से सीधे बख्तियारपुर पहुंचे. इसके बाद वे बड़ी ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में मंदिर सह राधा कृष्ण जी के नवनिर्मित मूर्ति एवं धर्मशाला का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की.
मंदिर में पूजा-अर्चना कर सीएम नीतीश अपने बख्तियारपुर स्थित घर पहुंचे और मकान को देखा. वे अपने मकान की छत पर जाकर घर का मुआयना किया. सीएम नीतीश के साथ उनके परिवार के नजदीकी सदस्य मौजूद थे. नीतीश कुमार अपने घर के अंदर जाकर सभी चीजों का मुआयना किया.
अपने घर का मुआयना करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बचपन के स्कूल श्री गणेश उच्च विद्यालय का भ्रमण किया और हो रहे विकास कार्यो को देखा.