Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

JDU मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आई है जहां JDU के कैबिनेट में अति पिछड़ा कल्याण मंत्री मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली . विनोद कुमार सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

बता दें कि विनोद सिंह की हालत लम्बे समय से खराब चल रही थी. दरअसल 28 जून को विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में कोरोना निगेटिव होने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था.

14 अगस्त की रात उन्हें कटिहार में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. 16 अगस्त को उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पटना में इलाज के बाद भी उनकी स्थिति सुधारने के बजाए बिगड़ती चली गई. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था जहां उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. फिर इलाज के दौरान वे कोमा में चले गए थे.

बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम नीतीश ने कहा कि यह बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.