रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर, पटना लाने के समय में परिवर्तन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बीती रात केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था, जिसके बाद आज यानि शुक्रवार दोपहर 3 बजे पासवान का पार्थिव शरीर फ्लाइट से पटना लाने की बात सामने आई थी. लेकिन अब उनके पार्थिक शरीर को दिल्ली से पटना लाने के समय को बदल कर शाम 5 बजे कर दिया गया है.
आपको बता दें कि रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को आज 5:00 बजे दिल्ली से पटना लाया जाएगा. करीब 6:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी. उसके बाद पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां श्रद्धांजलि सभा होने के बाद उन्हें लोजपा ऑफिस में रात भर रखा जाएगा. फिर शनिवार सुबह 1.30 बजे पटना के दीघा के जनार्दन घाट ले जाया जाएगा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी.