Big NewsPoliticsफीचर

केके पाठक पर केस दर्ज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में टीचरों को दी थी गाली

पटना / मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) केके पाठक (KK Pathak) के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट (Muzaffarpur CJM Court) में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पाठक पर शिक्षकों को अपमानित करने और गाली देने का आरोप लगाया गया है. मामले की सुनवाई 4 मार्च को होगी.

अधिवक्ता विनोद कुमार ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Chief Judicial Magistrate) के कोर्ट में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि केके पाठक द्वारा शिक्षकों को लगातार अपमानित किया जा रहा है. अधिवक्ता ने शिक्षकों को गाली देने और उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए केके पाठक पर धारा 500 और 504 के तहत सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया.

केके पाठक को लेकर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में पिछले दो दिनों से हंगामा चल रहा है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने भी इस मामले को उठाया.

इधर, ACS केके पाठक का शिक्षकों को गाली देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए शिक्षकों को गाली दे रहे हैं.

वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी सदस्य कई दिनों से विधानसभा और परिषद में जमकर हंगामा कर रहे हैं. वह केके पाठक को गालीबाज अधिकारी बता उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को गाली देने और स्कूल के समय बदलने के बाद भी उसे लागू नहीं करने से विपक्ष द्वारा सदन में हंगामा किया जा रहा है.

शिक्षकों को दी गाली

बताया गया कि केके पाठक ने सभी शिक्षकों को सुबह 9.15 से स्कूल खोलने का आदेश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों को गाली दी जा रही है.

अधिवक्ता विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों को सम्मान व प्रतिष्ठा हनन करने के उद्देश्य से गाली दी गई, जिससे शिक्षक आहत हैं. अब न्यायालय में इस मुकदमे की सुनवाई 4 मार्च को होगी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला मंगलवार 20 फरवरी का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए निर्देश दिए थे. उन्होंने स्कूल को सुबह 10 बजे खोलने और शाम 4 बजे बंद किए जाने के आदेश जारी किए थे.

वहीं, मंगलवार शाम में ही अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ बैठक की. उसमें उन्होंने स्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं करने को कहा. वहीं, स्कूल का समय पहले की तरह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने गाली का प्रयोग किया.

(इनपुट-मीडिया)