Big NewsPoliticsफीचर

बेटे उदयनिधि के विवादित बयान पर पिता एमके स्टालिन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज हो गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने एमके स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हिन्दुओं और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उदयनिधि ने शनिवार 2 सितम्बर को चेन्नई में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया की तरह है. उदयनिधि पर इस बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. अब उनके खिलाफ IPC की धारा 500, 504, 295 (क), 298, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 14 सितंबर की तारीख दी है.

उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर कहा था- ‘कुछ चीजों को खत्म करना ही होगा, जैसे- मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना, इन्हें खत्म करना ही होगा. इसका विरोध नहीं किया जा सकता है. सनातन धर्म भी ऐसे ही है, सम्मेलन का नाम उचित रखा गया है, मैं इसकी सराहना करता हूं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘सनातन क्या है? सनातन नाम संस्कृत से आया है. सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, सनातन कुछ नहीं है लेकिन इसका मतलब है कि वह स्थिर है, जिसे बदला नहीं जा सकता और उस पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.’

अपने बयान पर कायम हूँ

उदयनिधि स्टालिन अपने बयाने पर विवाद होने के बाद भी कायम हैं. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने कहे हर शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं. मैं अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को फिर दोहराता हूं. मेरा मानना ​​​​है कि, मच्छरों द्वारा कोविड-19, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की तरह, सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है.’

उदयनिधि ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं, चाहे वह अदालत में हो या जनता की अदालत में.’

(इनपुट-न्यूज)