बागेश्वर बाबा के खिलाफ मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज, 13 मई से होना है कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 13 मई से बिहार में अपना कार्यक्रम करने वाले बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Baba alias Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ सोमवार को मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट (Muzaffarpur Civil Court) में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाबा बागेश्वर के खिलाफ घारा 295 A, 298 और 505 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में कोर्ट 10 मई 2023 को सुनवाई करेगी.
सूरज कुमार नामक वकील ने एसीजेएम-सह-सब जज पश्चिमी (ACJM-cum-Sub Judge Western) की अदालत में यह मुकदमा दायर किया है. सूरज कुमार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि 24 मार्च 2023 को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur, Rajasthan) में आयोजित एक कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था (Dhirendra Krishna Shastri told himself the incarnation of Hanuman ji) और अपनी तुलना इश्वर से की थी. बागेश्वर बाबा पर आरोप लगाया गया है कि वह हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा दे रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं. इससे हिन्दू धर्म को मानने वाले और सनातनी आहत हैं.
कथित चमत्कार के नाम पर ठगी का आरोप
याचिककर्ता ने आरोप लगाया है कि बागेश्वर बाबा अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद की तुलना भगवान से करके भगवान को नीचा दिखा रहे हैं. लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं. उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं. बाबा बागेश्वर के इस कृत्य से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है.
बता दें, राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तरेत गांव (Taret, Naubatpur of Patna) में 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे. बागेश्वर बाबा के बिहार आने से पहले से ही इसपर बवाल शुरू हो गया है. रविवार को ही लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav, RJD) ने भी बाबा के नाम का जिक्र किए बिना पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विरोध के संकेत दिए थे. तेज प्रताप ने कहा था कि अगर वे यहां हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो मैं उन्हें यहां घुसने नहीं दूंगा और खुद पटना एयरपोर्ट पर रोक रोकुंगा.
इसे भी पढ़ें| बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर सियासी संग्राम शुरू
इधर, तेज प्रताप के बयान पर कई दिग्गज भाजपा नेताओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं और बिहार सरकार को घेरा है. बाबा बागेश्वर को गांधी मैदान में जगह नहीं दिए जाने पर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh, BJP) ने कहा कि नीतीश कुमार टोपी पहने, नमाज पढ़े, इफ्तार पार्टी में जाए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं हे लेकिन वह सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो हमारे देश का सनातन भी जगेगा और पाई पाई का हिसाब लेगा.
वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी )Sushil Modi, BJP) बागेश्वर बाबा के खिलाफ दिए जा रहे बयान को हिन्दू संतों का अपमान कहा है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्ष की आदत हो गई है. हिन्दू देवी देवता और संतों पर सवाल उठाने का.
जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yada, JAP) ने बाबा बागेश्वर पर तंज किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर चमत्कार करना जानते हैं तो वह गरीबों को अमीर बना दें. इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा सीमा से भी आर्मी अपने चमत्कार से हटा दें.
(इनपुट-न्यूज)