20.91 लाख राशन कार्ड वितरण के लिये चलाया जायेगा अभियान

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में जिन परिवारों को अभी तक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे परिवारों के लिए राशन कार्ड तैयार करवा दिए गए हैं तथा राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड के वितरण के लिए अभियान चलाया जायेगा. इसके साथ ही किसानों को फसल क्षति मुआवजे के रूप में 536 करोड़ रुपये की राशि के वितरण के बारे में जानकारी देते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ट्विटर के जरिये बताया कि;
बिहार सरकार ने 20.91 लाख वंचित परिवारों के बीच तैयार हो चुके राशन कार्ड को वितरित करने के लिये अभियान चलाने का आदेश दिया है.
साथ ही अब तक 16.93 लाख किसानों को फसल क्षति मुआवजे के रूप में 536 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.
