PatnaPoliticsफीचर

नयी औद्योगिक नीति सहित 24 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना (TBN रिपोर्ट) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में  कैबिनेट की बैठक संम्पन्न हुई. इस कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुरूप बिहार कैबिनेट ने आज यहां अपनी बैठक में गलवान घाटी में शहीद हुए 5 बिहारी सपूतों के परिजनों को नौकरी देन ने की मंजूरी दी है . इनमें शहीद सिपाही चंदन कुमार,  शहीद अमन कुमार, शहीद जय किशोर सिंह, शहीद हवलदार सुनील कुमार और शहीद सिपाही कुंदन कुमार के परिजन शामिल है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने शहीदों के परिजन को 36-36 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी देने का निर्णय लिया है.

बिहार की नीतीश सरकार ने नई औद्योगिक नीति पर मुहर लगाई है. बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लागू की गई है. इस नई पॉलिसी में 500 करोड़ रुपये की निवेश करने पर छूट दी जाएगी. शर्त यह है कि निवेशक को कम से कम 500 लोगों को रोजगार मुहैया करना होगा. बिहार में कम से कम मिनिमम 25 लाख रुपये से अधिक निवेश करना आवश्यक किया गया है. नई औद्योगिक नीति मार्च 2025 तक लागू रहेगी. इस नई नीति के तहत ड्राई वेयर हाउस,फार्मिंग प्रोसेसिंग,ट्रांसपोर्टेशन,बोटलिंग इकाई,सब्जी एंड हॉर्टिकल्चर को प्राथमिकता दी जाएगी.

केंद्रीय प्रोत्साहन का फायदा बिहार में औद्योगिक निवेश करने वालों को भी मिलेगा. कपड़ा इंडस्ट्री के अलावे परिधान निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, ईंट निर्माण, फर्नीचर,हस्तकला,चमड़ा उद्योग को शामिल किया गया है. इसके अलावा इथनॉल उत्पादन, दाल उत्पादन, गेंहू आधारित, मसाला आधारित और जड़ी बूटी आधारित उद्योग का फ़ायदा मिलेगा. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सचिवों की एक कमेटी बनाने का भी फैसला किया है, जो निवेशक को को विशेष अनुदान की अनुशंसा करेगी.