Big NewsPoliticsफीचरसंपादकीय

लोकसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लडे़गी बसपा

पटना (TBN – वरिष्ठ पत्रकार अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव समय से पहले इस साल के अंत तक भी हो सकते हैं. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) जैसे राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय दल (Regional Political parties) भी चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. मध्य और उत्तर भारत में बसपा (BSP) एकमात्र पार्टी है जो इंडिया (I.N.D.I.A.) या एनडीए (NDA) का हिस्सा नहीं है. अपने बूते बसपा बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लडे़गी.

इंडिया की तीसरी बैठक महाराष्ट्र में हुई और इसमें शामिल क्षेत्रीय दल अपने-अपने राज्यों में चुनावी तैयारी में लगे हैं. सीट शेयरिंग का फार्मूला अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन इससे अलग बसपा बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव तैयारी में पिछले छह महीने से लगी हुई है.

महागठबधंन की नजर ईबीसी मतदाताओं पर

बिहार में अभी ओबीसी (लालू-नीतीश) की सरकार है. लेकिन बिहार की महागठबधंन सरकार (Grand Alliance Government) की नजर सूबे के ईबीसी मतदाताओं (EBC Voters) पर है. दलित और अति पिछडे़ समुदाय के लिए एकमात्र दलित चेहरा के तौर पर सुश्री मायावती का ही नाम आता है. बिहार में बसपा का सक्रिय संगठन है और बसपा ने विधानसभा चुनावों में जीत भी हासिल की. यह दूसरी बात है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह बिहार में भी उसे धोखा मिला. इसलिए लोकसभा चुनावों में ईबीसी मतों का बंदरबांट रोकने के लिए बसपा अपनी रणनीति पर काम कर रही है.

बसपा ने हर दस लोकसभा सीट पर एक सेक्टर के लिहाज से सूबे को चार सेक्टर में बांटा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि सूबे के सुदूर इलाके में भी उनका संगठन सक्रिय है और तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और लडा़ई को त्रिकोणीय बनायेंगे. उन्होंने दावा किया कि कई सीटों पर उनके उम्मीद्वार पहले नम्बर पर हैं.

बिहार में बसपा का अपना कैडर है और पार्टी ने समय-समय पर अपना दमखम दिखाया भी है. ऐसे में बड़बोले लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए बसपा एक कडी़ चुनौती हो सकती है जिसका खामियाजा महागठबधंन को उठाना पड़ सकता है. मूल रूप से दलितों की राजनीति वाली बसपा “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धान्त पर चलती है. प्रदेश अध्यक्ष महतो ने बताया कि पार्टी समाज के हर वर्ग के लोगों को अपना उम्मीद्वार बनाएगी.