ब्रेकिंग: महागठबंधन को लगा दूसरा बड़ा झटका, तीन विधायक बीजेपी में शामिल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को बिहार में फिर से बड़ा राजनीतिक खेला हो गया. महागठबंधन (Mahagathbandhan) के तीन विधायक अपनी पार्टियों को छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. कांग्रेस (Congress) के दो और राजद (RJD) का एक विधायक टूट गए और बीजेपी जॉइन कर लिया.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरभ (MLA Siddharth Saurabh) और मुरारी गौतम (MLA Murari Gautam) ने पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके अलावा राजद विधायक संगीता देवी (MLA Sangeeta Devi) भी बीजेपी में शामिल हो गयी हैं. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) तीनों विधायकों सदन में लेकर आए थे. विधानसभा बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2024) के दौरान ये सभी सत्ता पक्ष में बैठ गए. सदन में पहुंचने के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने मेज थप-थपाकर उनका स्वागत किया.
दरअसल, मंगलवार को यह नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब महागठबंधन के तीन विधायक बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचे.
कांग्रेस-राजद के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा (Chenari Assembly) से विधायक कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं सिद्धार्थ सौरभ बिक्रम विधानसभा (Bikram Assembly) से विधायक हैं. इसके अलावा राजद विधायक संगीता देवी मोहनिया (Mohania Assembly) से आती हैं.
इससे पहले बिहार में हुए फ्लोर टेस्ट (Floor Test) के दौरान मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव और चेतन आनंद ने एनडीए गठबंधन का साथ दिया था. ऐसे में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये महागठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.