BPSC 65वीं मेंस तथा न्यायिक सेवा Prelims परीक्षा स्थगित
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा 65 वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अगले महीने 4 , 5 और 7 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस सम्बन्ध में नोटिस जारी करके बताया है. इसके साथ ही 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा 65 वीं मुख्य परीक्षा की अगली तारीखें बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जल्द ही घोषित की जाएंगी. बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) मुख्य परीक्षा 25, 26 और 28 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, जिसे तब अगस्त में स्थगित कर दिया गया था. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 434 रिक्तियों के लिए भर्ती आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.