बोचहां उपचुनाव परिणाम: मुख्यमंत्री ने कहा जनता मालिक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar Chief Minister Bihar) ने बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochahan Bypoll 2022 Result) को लेकर कहा कि जनता मालिक है. रविवार को वे बिहार विधान मंडल परिसर (Bihar Legislature Complex) में पूर्व सांसद स्व. नवल किशोर राय (Former MP Late Naval Kishore Rai) के पार्थिव शरीर पर फूलमाला अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पत्रकारों द्वारा बोचहां उपचुनाव परिणाम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है. जनता जिसको चाहे उसको अपना वोट दे. इस पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है.
नीतीश ने नवल किशोर राय के निधन पर कहा कि वे हमारे पुराने साथी थे और उनके निधन से हम सभी को काफी दुख हुआ है. उनसे बहुत पुराने संबंध थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, “जब मैं विधायक था तो जननायक कर्पूरी ठाकुर ने मुझे पार्टी की यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया था और उस समय मैंने नवल किशोर राय को यूथ विंग का जेनरल सेक्रेटरी बनाया था. मेरे साथ कई बार नवल किशोर राय को भी सांसद बनने का मौका मिला. उन्होंने अपने इलाके के लिए बहुत अच्छा काम किया. वे सब लोगों के लिए काम करते थे.”
यह भी पढ़ें| बेतिया के डीएम ने बढ़ाया राज्य का गौरव, पीएम नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को करेंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हमने प्रति वर्ष होनेवाले आयोजन को लेकर एक कमेटी बनाई थी, जिसकी जिम्मेदारी उनको ही दी थी. अभी उनकी उम्र उतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन हो गया है. उनके निधन से हमें काफी दुख पहुंचा है. इस दुख की घड़ी में हमलोग उनके परिवार के साथ हैं. स्व. नवल किशोर राय के बच्चों से भी मेरी बात हुई है.
कोरोना की स्थिति को लेकर बिहार है अलर्ट
कोरोना (Corona) को लेकर एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि कोरोना की स्थिति को लेकर बिहार अलर्ट है. देशभर में सबसे ज्यादा औसतन जांच बिहार में हो रही है. जांच को लेकर लोगों को हमलोग प्रेरित करते रहते हैं. बिहार में अभी कोरोना के मामले काफी कम हैं. फिर से कोरोना का दौर आ सकता है, इसको लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी है.
एईएस को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एईएस (AES) को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने कहा कि अभी काफी गर्मी पड़ रही है और इससे दूसरी बीमारियों का भी खतरा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के इलाज के लिए भी पूरी तैयारी है.
(इनपुट-सीएम पीआर)