राज्यों को भेजा 106.45 लाख मीट्रिक टन अनाज – BJP
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | भारत के वित्त मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गयी थी. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए कोरोना वायरस विपत्ति के समय में राहत पैकेज के ऐलान के साथ शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार देश में 80 करोड़ गरीब राशन कार्ड धारको को गेंहू और चावल की व्यवस्था करेगी.
बिहार भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी साझा करते हुए ट्वीट करके कहा कि;
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा भेजा गया अनाज –
लोड हुए रेल रैक – 4,063
लोड किया गया अनाज – 113.76 लाख मीट्रिक टन
अनलोड हुए रेल रैक – 3,992
अनलोड हुआ अनाज – 111.77 लाख मीट्रिक टन
राज्यों द्वारा उठाया गया अनाज- 106.45 लाख मीट्रिक टन