Big NewsPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

बिहार में आज जो भी स्वास्थ्य व्यवस्था है वह एनडीए सरकार की देन: अरविन्द

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज बिहार में जो भी स्वास्थ्य व्यवस्था खड़ा देख रहे हैं, चाहे अस्पतालों में बेड हो, आधुनिक मशीनें और जांच यंत्र हो या नर्स तथा डॉक्टर हो – यह सब एनडीए सरकार की देन है. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा.

अरविन्द ने कहा कि पीएमसीएच, आईजीएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स और बिहार के हर जिले, हर पंचायत में चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. इन अस्पतालों की चिकित्सा कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. वैश्विक महामारी कोरोना विश्व में जितने भी बड़े देश हैं उनके लिए एक चैलेंज के रूप में आया है, अपना देश भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में दूसरा स्थान रखता है अपना प्रदेश बिहार की भी जनसंख्या और प्रदेशों की तुलना में बहुत बड़ा है, फिर भी सरकार पूरे मनोबल से जनता के स्वास्थ्य सेवा, बाढ़ राहत जैसे प्राकृतिक आपदा में जूझ रहे लोगों के बीच में सेवा भाव से काम कर रहा है.

उन्होंने ने कहा कि जब आपके बड़े भाई तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे तो उस समय की अस्पतालों की स्थिति जो नारकीय बना दिए थे, जितने डॉक्टर और नर्स उनके व्यवहार से त्रस्त थे, तो दुसरे तरफ आधुनिक मशीनों में जंग लग गया था उस जंग को छुड़ाने का काम भी स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे जी कर रहे हैं.

अरविन्द ने कहा कि बिहार की अस्पतालों की जो दुर्दशा आपके मां पिताजी के शासनकाल में जो कर करके छोड़ा था, उस दुर्दशा को ठीक करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से आज बिहार सरकार लड़ाई लड़ रहा है. अस्पतालों को आधुनिक बना करके उसकी बेड और जांच कैपेसिटी को बढ़ा करके यह कोरोना जैसे महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बिहार की सेवा में रात-दिन तत्पर है बिहार सरकार

अरविन्द सिंह ने ये भी कहा की बाढ़ बिहार के लिए एक स्थाई विभीषिका बन चुका है, बाढ़ राहत के लिए हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री का वितरण नावों की व्यवस्था आज सारे सरकारी कर्मचारी बाढ़ से बचाव कार्य के लिए तन मन से लगे हुए हैं उसके बीच में कोरोना जैसे संकट से भी वह लड़ रहे हैं फिर भी आप उनके मनोबल को न बढ़ा करके, आप नेता प्रतिपक्ष होते हुए उनके मनोबल को तोड़ने का काम चुनावी लालच में कर रहे हैं.