बिहार चुनाव: BJP के अधिक सीटों पर लड़ने के पक्ष में LJP

Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज सुबह ही खबर आई थी कि BJP ने चिराग पासवान को साफ साफ कह दिया है कि LJP को 25 सीट से ज्यादा नहीं दी जाएगी. खबर ये भी थी कि BJP के इस फैसले से LJP काफी नाराज है और कम से कम 30 सीटों की डिमांड कर रही है. जिसके बाद LJP ने इन सभी बातों का खंडन किया और कहा है कि NDA की और से पार्टी को कुछ सीटें ऑफर की गई है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा की मिडिया के कई चैनलों पर यह न्यूज़ चल रही है LJP को कुछ सीटें ऑफर की गई है जो कि बेबुनियाद बातें है.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अपने पिता और LJP के संस्थापक रामविलास पासवान की सेवा में लगे हैं. गठबंधन पार्टियों के किसी नेता ने अभी तक इस विषय पर चर्चा नहीं की है.

आज तक BJP, JDU और LJP के नेताओं के बीच बिहार के भविष्य और सीटों के तालमेल पर कोई बात नहीं हुई है. संजय सिंह ने कहा कि LJP चाहती है कि BJP ज्यादा सीटों पर लड़े.

अन्यथा BJP के कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ेगा. हालाँकि उन्होंने कहा कि आख़िरी फ़ैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को करना है. लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर इस विषय पर कोई बैठक नहीं हुई है.