बीजेपी संकल्प पत्र – 2024: पीएम मोदी की बड़ी बातें
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र, ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. पार्टी ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अपना “संकल्प पत्र” जारी किया. पार्टी ने कहा कि जब तक समान कानूनी संहिता लागू नहीं होगी तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिलेंगे.
आइए जानते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र – 2024 में पीएम मोदी की कौन-कौन सी बड़ी बातें सन्निहित हैं –
> पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.
> आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी.
> जन-औषधि केंद्रों का विस्तार होगा.
> पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा.
> 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो.
> 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है.
> 10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं.
> ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें – BJP का घोषणापत्र UCC लागू करने तथा पूर्वोत्तर में शांति बनाए रखने पर है केंद्रित
> पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं. आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे.
> 3 करोड़ बहनों को लखपति बीवी बनाने की गांरटी ली है.
> गरीबों की थाली पोषण वाली होगी.
> उज्जवला योजना आगे जारी रहेगी.
> जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी.
> सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी.
> पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी.
> देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
> हम दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर के लिए किसानों की मदद करेंगे.
> धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा.
> नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा.
> भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है.
> देश में जनजाति समाज के योगदान को मान्यता देते हुए हमने जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प लिया है. डिजिटल जनजाति कला अकादमी की स्थापना की जाएगी.
> 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों को बनाया जाएगा.
> भाजपा विकास और विरासत में भरोसा करती है.
> दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बीजेपी हर कोशिश करेगी.
> हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रहे हैं.
> सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को ऑनलाइन बना रहे हैं.
> देश के कोने-कोने में वंदे भारत का विस्तार होगा.
> अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है. आने वाले वक्त में उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत यानी चारों दिशाओं में एक-एक बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी.
> बीजेपी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर है. यह देश को सुरक्षा प्रदान करेगा.
> पिछले साल 17 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके. इससे देश में रोजगार की नई संभावनाएं बनेंगी.
> वो दिन दूर नहीं जब दुनिया के बड़े-बड़े हब भारत में होंगे. स्पेश में भी हम विश्व में बहुत बड़ी ताकत के रूप में उभरेंगे.
> आज विश्व में युद्ध की स्थिति बनी हुई है. संकट के समय इन क्षेत्रों में रह रहे भारतीय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
> भाजपा का यह संकल्प पत्र ऐसी ही सरकार की गारंटी देता है.
> भारत मानवता के कल्याण के लिए निरंतर काम करेगा.
> हमारे लिए दल से बड़ा देश है. हम बड़े और कड़े निर्णय लेंगे.
> बीजेपी ने आर्टिकल 370 को हटाया अब हम सीएए को लेकर आए हैं.
> बीजेपी देशहित में यूसीसी को आवश्यक समझती है.