PatnaPoliticsफीचर

9 जून को बिहार में BJP की रैली का ऐलान

पटना (TBN रिपोर्ट) | देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच बिहार के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार बिहार में कोरोना संकट के बीच भाजपा दो वर्चुअल रैली करेगी. इसमे पहली रैली 9 जून को होगी. इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.

इस बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबोधित करते हुए बताया कि 9 जून को बिहार में रैली की जाएगी,जिसको बीजेपी के कद्दावर नेता व भारत के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 8 जून से अनलॉक -1 की घोषणा की है. इसके साथ ही बिहार सरकार ने  भी लॉकडाउन (अनलॉक-1 ) के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में 9 जून को रैली करने का ऐलान किया है.