बीेजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी सांसदों के साथ करेंगे बैठक
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है इसी बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है. साथ-साथ चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां भी चल रही है. चुनाव आयोग ने साल के अंत तक चुनाव होने का संकेत भी दिये हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तय समय पर हीं होगा.
बता दें कि अब तक वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के सभी सांसदों की बैठक बुलायी है. सूत्रों ने कहा कि नड्डा ने 29 अगस्त को बिहार के सभी भाजपा सांसदों की बैठक बुलायी है, ताकि राज्य में आने वाले विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सांसदों के अलावा, भाजपा महासचिव और पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल होंगे. एक वीडियो रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने हाल ही में कहा कि बिहार में सभी तीन एनडीए घटक – जदयू, एलजेपी और भाजपा – राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.