Big NewsBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

BJP ने जारी किया बिहार प्रदेश NRI Cell के पदाधिकारियों की सूची

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | BJP ने बिहार प्रदेश NRI Cell के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. सभी नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी गई है. NRI Cell के प्रदेश संयोजक आनद मोहन अवस्थी की तरफ से प्रथम सूची की घोषणा की गई है. पहली लिस्ट में 18 लोगों को जगह दी गई है. मनीष सिन्हा को सह-संयोजक बनाया गया है.

वहीं आलोक कुमार को एरिया कन्वेनर यूएसए, प्रभात किरण को वेस्ट बंगाल, संजीव सिंह को पुणे, कुंदन कुमार को दिल्ली, रवि चांद को दुबई, मृदुल कुमार पटना, राजेश कुमार अहमदाबाद, जितेंद्र सिंह नोएडा, लता पांडे कनाडा, मुकेश कुमार सिंह दिल्ली, संजय तिवारी गया, सहयोग ठाकुर हैदराबाद, स्तुति पांडे यूएसए, प्रभास कुमार दिल्ली, श्री कुमार पटना, गौरव वर्मा पटना और शुभ सिन्हा को गाजियाबाद का एरिया कंवेनर बनाया गया है.