BJP विधायक भी कोरोना की चपेट में

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के राजनीतिक गलियारे से कोरोना संक्रमण की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कोरोना वायरस ने बिहार के राजनीतिक दलों में अपनी पैठ बना ली है. इसी क्रम में डेहरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सत्यनारायण यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के विधायक सत्यनारायण यादव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार के द्वारा की गयी है. विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही उनके सभी सहयोगियों और स्टाफ का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है.
बता दें 30 जून को भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाक़ात की थी. इस दौरान विधान परिषद में दोनों ने एक साथ अच्छा खासा वक्त बिताया था. बताया जा रहा है कि उस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी. इसके बाद से भाजपा विधायक की तबीयत बिगड़ने पर उनकी कोरोना जांच कराई गयी. जिसके पश्चात उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.