Big NewsPatnaPoliticsफीचर

आज सूबे के मुखिया करेंगे सरमेरा स्टेट हाईवे का उद्घाटन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के मुखिया आज बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे का आज उद्घाटन करेंगे. बता दें यह स्टेट हाईवे 94 किलोमीटर लंबा है. हालांकि इस स्टेट हाईवे में अभी भी 24 किलोमीटर का काम शेष है.

इसके साथ ही सूबे के मुखिया आज पथ निर्माण विभाग से जुड़ी 5024 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें गंगा पथ को पीएमसीएच से जोड़ने के लिए नई योजना का शिलान्यास भी शामिल है.

सारण मुजफ्फरपुर जिला को जोड़ने वाले बंगरा घाट पुल का भी सीएम नीतीश उद्घाटन करेंगे. राहत कि बात ये है कि बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे के उद्घाटन से अब पटनावासिओं को बड़ी गाड़ियों से होने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी.

बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे में डुमरी से लेकर सरमेरा तक की लंबाई तकरीबन 70 किलोमीटर है. इस प्रोजेक्ट पर काम पिछले चार-पांच सालों से रुका हुआ था.

आज सूबे के मुखिया 66 सड़क का उद्घाटन और 71 शिलान्यास करेंगे. वर्चुअल समारोह के जरिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.