कोरोना की जाँच और इलाज में बिहार का प्रदर्शन बेहतर
Last Updated on 3 years by Neena

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से आंकड़े तेजी से बढे हैं वहीँ सरकार के निरंतर प्रयास से राज्य में कोरोना की जाँच और इलाज में प्रदर्शन बेहतर रहा है. इसके साथ ही अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादात कम है. बिहार में कोरोना महामारी को मात देकर बढ़ी संख्या में लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए ट्वीट करके कहा है कि;
कोरोना की जाँच और इलाज में बिहार का प्रदर्शन बेहतर रहा.
81413 नमूनों की जाँच में 4049 मरीज़ संक्रमित और 1803 मरीज़ ठीक हो गए.
महाराष्ट्र में जहाँ 2286, गुजरात में 1083, दिल्ली में 473 लोगों की मृत्यु हो गयी
वहाँ बिहार में 24 लोगों की मृत्यु हुई. बिहार की रिकवरी दर 48 प्रतिशत….
