Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

नीतीश फिर से सीएम बने तो बिहार हार जाएगा – चिराग

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने पार्टी का ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया. विज़न डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए चिराग ने कहा कि इस विज़न को चार लाख से ज्यादा बिहारियों के विचारों को रख कर बनाया गया है. चिराग पासवान ने कहा विज़न डॉक्यूमेंट में मेरे पिता रामविलास पासवान का पूरा अनुभव है. चिराग ने कहा कि यदि इस बार फिर से नीतीश कुमार सीएम बने तो बिहार हार जाएगा.

पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चिराग अपने पिता को याद कर भावुक हो गए. मंच से चिराग ने कहा कि इतनी बड़ी प्रेस कांफ्रेंस के लिए मुझे हिम्मत अपने पिता से मिलती है.

चिराग पासवान ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि मैं शेर का बच्चा हूं और जंगल को अकेले चीरने निकला हूं. उन्होंने कहा कि गीदड़ का बच्चा होने पर आदमी मारा जाता है. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं, पर जाति की ही बात करते है.

दलित की हत्या होने पर नौकरी देने की बात पर तंज कसते हुए चिराग ने पूछा कि जब किसी की हत्या हो ही जाएगी, तो फिर नौकरी देकर क्या करेंगे. चिराग ने कहा कि वो देश को तोड़ने वाले लोगों को साथ लेकर घूमते है. बिहार में कारखाने नहीं लगने के लिए नितीश कुमार हास्यास्पद भरी बातें कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि पंजाब सहित कई प्रदेश लैंड लॉक है बावजूद इसके इन प्रदेशों में विकास हो रहे है.

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं. मैं विकास की बात करता हूं तो मुझे कोसा जाता है. नीतीश चाहते नहीं कि बिहार में युवा आगे बढ़ें. चिराग ने कहा कि आने वाला 20 दिन बिहार की तकदीर लिखेगा. अगर फिर से नीतीश कुमार सीएम बने तो बिहार हार जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा फिर पलायन को मजबूर होंगे. बिहार के विकास के लिए नीतीश को हटाना जरूरी है.