Big NewsBreakingPoliticsक्राइम

हत्या की घटनाओं से दहला बिहार, क्या यही है बिहार में ‘बहार’

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में लगातार हत्या की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटों में हत्याओं की घटना से जनता के साथ साथ प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. पूर्वी चंपारण से लेकर बेगूसराय तक हत्या की वारदातें सामने आई जिसके बाद राज्य की कानून व्यवस्था कटघरे में आ गई है.

जहां पूर्वी चंपारण में एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई, वहीं बेगूसराय में एक रिटायर्ड टीचर को मौत के घाट उतार दिया. गोपालगंज के एक स्कूल में नर्सरी की छात्र की हत्या कर दी गई, वहीं बेगूसराय में ही पार्किंग विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई.

घटना नंबर – 1

पहली घटना पूर्वी चंपारण के चकिया थाना इलाके में हुई. यहां बीच बाजार में राजीव कुमार नामक एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सुबह 7 बजे की है, जब इंजीनियर राजीव सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दो गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना नंबर – 2

दूसरी घटना बेगूसराय में हुई जहां रविवार सुबह एक रिटायर्ड टीचर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या को उस वक्त अंजाम दिया, जब मृतक टीचर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. बदमाश ने उनके सिर पर गोली मार दी. मृतक की पहचान सेवानिवृत्त शिक्षक 72 वर्षीय जवाहर चौधरी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापे मार रही है.

घटना नंबर – 3

बेगूसराय में ही हत्या की एक और वारदात हुई जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर मोहल्ले में शनिवार की सरेशाम पार्किंग विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की इस घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए. मृतक कैलाशपुर निवासी राम नाथ यादव का 32 वर्षीय पुत्र विकास यादव था. घायलों में 65 वर्षीय बैजू यादव व उनका पुत्र 30 वर्षीय संजीव यादव शामिल है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना नंबर – 4

गोपालगंज के फुलवरिया थाने के मजिरवा कला में न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के हॉस्टल में शनिवार को हत्या की एक घटना हुई. यहां शनिवार की दोपहर नर्सरी के छात्र 6 वर्षीय आर्यन कुमार का खून से सना शव स्कूल के हॉस्टल की छत से पुलिस ने बरामद किया गया. वैसे इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आर्यन की हत्या उसी के स्कूल के नाबालिग सीनियर छात्र ने की थी, जिसकी वजह आपसी झगड़ा बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए गए नाबालिग छात्र से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने पहले मृतक आर्यन को ईंट से मारा और फिर गला दबाकर की हत्या की थी.

इन घटनाओं के अलावा, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर में गुंडागर्दी के मामले सामने आए हैं. एक ओर जहां जहानाबाद में रंगदारी नहीं देने पर एक सरकारी दफ्तर में दबंग ने सरकारी कर्मचारी पर पिस्टल तान दी, वहीं मुजफ्फरपुर में वर्चस्व की जंग में रेस्टोरेंट के बाद बाइक सवार बदमाशों ने 20 राउंड फायरिंग की. इस घटना से होटल में पहुंचे लोग दहशत में आ गए.