अब 1 से 12 कक्षा तक की पाठ्यपुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | कोरोना आपदा से बचाव के लिए लॉकडाउन के बाद से ही बच्चों के स्कूल बंद होने की वजह से उनकी पढाई प्रभावित हुई है. नीतीश सरकार ने ऐसे समय में बच्चों की शिक्षा जारी रखने के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाते हुए बिहार राज्य प्रकाशन निगम की ओर से वेबसाइट और मोबाइल एप जारी किये हैं. इसके साथ ही कक्षा 1 से 12 तक की पाठ्यपुस्तकें भी अपलोड की गयी हैं.
इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बताया है कि;
कोरोना के इस संकटकाल में जब बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं, निगम द्वारा जारी वेबसाइट और एप्लीकेशन उनकी शिक्षा को जारी रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मैं इसके लिये निगम को धन्यवाद देता हूँ.
नीतीश में विश्वास, बिहार का विकास.