PatnaPoliticsफीचर

भारत-चीन सीमा पर बिहार का जवान शहीद, CM ने जताई गहरी शोक संवेदना

पटना (TBN रिपोर्ट) |  भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बढ़ते तनाव के बीच गलवान घाटी में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिघरा ग्राम निवासी हवलदार सुनील कुमार शहीद हो गए हैं.

भारतीय सेना के जवान की शहादत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संदेश में कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय सेना के वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुये जवान के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि शहीद हवलदार सुनील कुमार का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.