जाम से मुक्ति दिलाएगी बिहार सड़क क्रांति

Last Updated on 3 years by Neena

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार की जनता को घंटों तक सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश सरकार हर शहर के आसपास बाईपास सड़क बनाने की महत्वकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करते हुए शहरी क्षेत्रों से जोड़ने का कार्य अभी भी जारी है. इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए  जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ट्विटर के जरिये बताया कि;

बिहार सरकार हर शहर के इर्द-गिर्द बाईपास सड़क बनाने की महत्वकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है. इन सड़कों के बनने से गाड़ियाँ शहरों के ट्रैफिक से बचेंगी और राज्य के किसी भी शहर से केवल पाँच घंटे में पटना पहुँच जाएंगी.

नीतीश जी की सरकार ने अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 96,223 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है और आगे लगभग 19,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर काम कर रही है. इन सड़कों के बनने से हर एक खेत भी शहरों से जुड़ जाएगा.