बिहार चुनावी सियासत: RJD के तीन विधायक हुए जदयू में शामिल
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में सियासी सरगमी तेज़ हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक पार्टियों में फेर-बदल का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच ये ख़बर सामने आई है कि आरजेडी के तीन विधायक जदयू में शामिल होंगे.
बता दें कि सासाराम से आरजेडी के विधायक अशोक कुमार कुशवाहा ने अपना पाला बदल लिया है और वह जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं आरजेडी ने जिन तीन विधायकों को कल पार्टी से बाहर निकला गया था जिसमे प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल थे. वह सब अब जेडीयू का दामन थामेंगे.
बताया जा रहा है कि इन चार विधायकों में से तीन आज ही जेडीयू में शामिल होंगे लेकिन फराज फातमी अभी जेडीयू ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार दोपहर बाद 3 बजे जेडीयू कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पार्टी की सदस्यता लेंगे.
प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को राजद के विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कहने पर इन सभी को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.