पूर्व डीजी सुनील कुमार शनिवार को बन जायेंगे जेडीयू नेता
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है. जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज़ है. चुनाव को लेकर पार्टी में फेर-बदल का दौर शुरू है. अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें पूर्व डीजी सुनील कुमार अब सियासी पारी खेलने जा रहे है.
जी हाँ आपको बात दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व डीजी सुनील कुमार कल जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू सांसद ललन सिंह कल उनको जेडीयू की सदस्यता दिलाएंगे. जेडीयू कार्यालय में कल दोपहर यानि शनिवार को मिलन समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें सुनील कुमार को जेडीयू की सदस्यता दिलायी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें सुनील कुमार पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गयी है. हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटा हुआ है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे ही सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. इससे पहले भी आरजेडी के कई नेताओं ने अपना दाल बदल कर जेडीयू का दामन थमा है. जिससे कही ना कहीं राजद को थोड़ा नुकसान तो हुआ है.