बिहार सियासी सरगमी- अशोक चौधरी के बयान पर श्याम रजक ने दिया ये करारा जवाब
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी सरगमी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में जेडीयू नेता और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री श्याम रजक ने भी जेडीयू का दामन छोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया है. साथ ही सोमवार को कई नेताओं ने अपना पाला बदला.
दूसरी ओर श्याम रजक के फैसले पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बड़ी बात कह दी है. अशोक चौधरी ने श्याम रजक को मंद बुद्धि बताया है. उन्होंने स्कूल की कक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें 11 साल लग गए यह समझने में कि नीतीश कुमार आपको क्या पढ़ा रहे हैं. 11 साल कैबिनेट में मंत्री रहने के बाद उन्हें समझ आया कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं.
अब इस पर श्याम रजक ने भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे मंद बुद्धि कहने वाले का ऐसा ही संस्कार है. अशोक चौधरी को कांग्रेस में रहते इतने साल क्यों लग गए. उनको इत दिनों बाद कांग्रेस की समझ आई. बिहार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. राज्य के अंदर इन दिनों आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. सूबे में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ी हुई है.