Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

बिहार नेपाल बॉडर हो जायेगा सील

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार का सिलसिला अब से कुछ ही देर पहले ख़त्म हो गया है. इसके मद्देनजर सात नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए हर दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही तीसरे चरण के मतदान के लिए बिहार और नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है.

इसके पहले बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली रक्सौल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया था कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान से 48 घंटे पूर्व सीमा को सील कर दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. चुनाव के मद्देनजर गहन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहे हैं. हर संदिग्ध पर एसएसबी की पैनी नजर है.नेपाल की सीमा से सटे बिहार के रक्सौल से वोटरों को लुभाने के लिए काफी प्रयास होते हैं. बताया जाता है कि नेपाल से शराब की तस्करी तक की जाती है.

एसएसबी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कोई असामाजिक तत्व नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुनाव को प्रभावित न कर पाये, इसके लिए भी पूरी सजगता बरती जा रही है.