PatnaPoliticsफीचर

अपने वीरों पर बिहार को है गर्व – मंगल पांडेय

पटना (TBN रिपोर्ट) | भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर गलवान घाटी में भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प में बिहार के शहीद हुए जवानों की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके कहा है कि;

गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बिहार के वीर अमर शहीदों की शहादत को मेरा कोटि कोटि नमन . ईश्वर वीर शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवारों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे . पूरे बिहार को अपने वीरों पर गर्व है .