PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

ट्रम्प के बयान पर छाती पीटने वाले ….

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ट्रम्प के जिस बयान को धमकी बताकर कुछ विरोधी दल छाती पीट रहे थे, प्रधानमंत्री ने पहले ही इस विषय पर निर्णय ले लिए थे.

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने दो दिनों पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भारत से पीएम नरेंद्र मोदी से मलेरिया की दवा निर्यात करने रीक्वेस्ट किया है. यदि भारत यह दवा अमेरिका को नहीं देगा तो इसके विपरीत परिणाम होंगे.

लेकिन भारत ने इस दवा को निर्यात करने की हामी कर दी. इसपर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प सहित कई देशों ने उनके आग्रह पर मलेरिया की दवा निर्यात करने पर प्रतिबंध शिथिल कर मानवता का उपकार करने के लिए भारत का आभार प्रकट किया.
इसी पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ट्रम्प के जिस बयान को धमकी बताकर कुछ विरोधी दल छाती पीट रहे थे, उससे 18 घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी सीमित मात्रा में सभी जरूरतमंद देशों को दवा निर्यात करने का फैसला कर चुके थे.
सुशील मोदी ने कहा कि “मुश्किल यह है कि कुछ लोग अपने देश की सरकार से ज्यादा विदेशी मीडिया पर भरोसा करते हैं”.