बिहार कैबिनेट का हुआ विस्तार: तेज प्रताप यादव समेत 31 विधायकों ने ली शपथ
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|राज्य में नीतीश की नई कैबिनेट में मंगलवार को 31 विधायकों ने शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
गौरतलब है, नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई है. नए मंत्रिमंडल में सभी दलों ने अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिमों पर बड़ा दांव लगाया है. बता दें, नए मंत्रिमंडल में 6 यादव, 5 मुस्लिम विधायक और 3 महिलाएं शामिल हैं.
संख्या के हिसाब से नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 8 यादव मंत्री बने हैं. इसमें राजद के 7 जबकि जदयू के 1 यादव विधायकों को मंत्री पद दिया है. वहीं, नीतीश कुमार के अलावा कुर्मी जाति से भी एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.
दलित समुदाय 6 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बड़ी हिस्सेदारी दी गई है. इसमें राजद के 2, जदयू के 2 जबकि हम और कांग्रेस के एक-एक दलित मंत्री शामिल हैं. वहीं सवर्ण समुदाय में सबसे ज्यादा राजपूत बिरादरी के 3 मंत्री बने हैं, जिसमें राजद और जदयू से एक-एक जबकि निर्दलीय से 1 राजपूत को मंत्री बनाया गया है.
भूमिहार जाति से 2 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जिसमें राजद और जदयू के 1-1 मंत्री हैं. वहीं, जदयू की तरफ से ब्राह्मण समुदाय के सिर्फ 1 विधायक को कैबिनेट में जगह मिली है. पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय को भी मंत्रिमंडल में बड़ी हिस्सेदारी दी गई है. इसमें कुशवाहा समुदाय के तीन और अति पिछड़ा से 3 मंत्री बने हैं.
सभी दलों ने अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिमों पर बड़ा दांव लगाया है. कुल 5 मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जोड़कर कुल 33 लोग मंत्रिमंडल में शामिल हैं.
ये है बिहार कैबिनेट के नए मंत्री –
जदयू से इन्होंने ली है शपथ – विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, शीला मंडल, सुनील कुमार, जमा खान और जयंत राज. (कुल 12 मंत्री)
आरजेडी के इन विधायकों ने ली शपथ – आलोक कुमार मेहता, तेजप्रताप यादव, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव, सरबजीत कुमार, समीर महासेठ, चंद्रशेखर, सुधाकर सिंह, जितेंद्र राय, अनीता देवी, इजराइल मंसूरी, कार्तिक कुमार, शमीम अहमद, शाहनवाज आलम तथा सुरेंद्र राम. (कुल 15 मंत्री)
इनके अलावा, सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय), संतोष कुमार सुमन (हम), अफाक आलम (कांग्रेस) और मुरारी गौतम (कांग्रेस) ने शपथ ली.