बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार 16 अगस्त को बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (Bihar BJP core committee meeting) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) की मौजूदगी में होने वाली है. यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगी. बैठक दोपहर 4.30 बजे संभावित है. इसकी जानकारी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को दी.
इस बैठक में बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल (Political turmoil in Bihar) से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही बिहार के नए संगठनात्मक रूप पर भी चर्चा होगी. इसमें पार्टी के बिहार प्रदेश के लिए नए अध्यक्ष, विधानसभा में विरोधी दल के नेता, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता और विधानमंडल दल के नेता के चुनाव पर चर्चा होगी. आगामी 24 अगस्त से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा सत्र से पहले इन सभी विषयों पर फैसला हो जाएगा.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दोनों सदनों में नेता चुनने में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखा जाएगा. ईबीसी, ओबीसी और अगड़ी जातियों में सामंजस्य बिठाया जाएगा. एक सदन में ईबीसी या ओबीसी तो दूसरे में अगड़ी जाति से नेता चुना जाना तय है.
पार्टी की इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (Dr Sanjay Jaiswal), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh), संगठन के महामंत्री क्षेत्रीय नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई ,दलसानिया, शाहनवाज हुसैन सहित कोर ग्रुप के अन्य मेंबर शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें| जदयू को तोड़ने में लगी थी केन्द्र सरकार, समय पर नीतीश करेंगे नाम का उजागर
बता दें, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी की यह पहली और अहम बैठक है. बिहार कोर कमेटी की बैठक, जो पटना में होती थी, आज मंगलवार को दिल्ली में होने वाली है.
इसमें इस बात पर भी चर्चा होगी कि विपक्ष के रूप में पार्टी किस मजबूती से सत्ता पक्ष से लड़ाई करेगी. साथ ही इस पर भी चर्चा की जाएगी कि मजबूत विपक्ष के रूप में कौन से मुद्दे जो उठाए जाएं जो बिहार के हित के लिए हो.