विस अध्यक्ष का इस्तीफा देने से इनकार, 12 फरवरी के शक्ति परीक्षण तक बने रहेंगे
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधानसभा अध्यक्ष (Bihar Assembly Speaker) अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि वह अपने पद से नहीं हटेंगे और घोषणा की कि वह 12 फरवरी को विधानसभा सत्र शुरू होने तक इस्तीफा नहीं देंगे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को शक्ति परीक्षण (floor test) का सामना करना पड़ेगा. वह राज्य विधानसभा के अंदर एक प्रेस सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से बोल रहे थे.
चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी बुधवार को ही मिल गयी थी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा संविधान और नियमों से संचालित होती है.
राज्य में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद जब उनसे इस्तीफा देने के बारे में पूछा गया तो चौधरी ने कहा, “मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मैं संविधान के नियमों के मुताबिक सदन चलाऊंगा. सदन में ताकत का पता चल जाएगा और यह देखना हमारा काम नहीं है,”
उन्होंने कहा, ”आज मुझे जानकारी मिली है और नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव 14 दिन बाद या 14वें दिन लाया जा सकता है. तब तक अध्यक्ष वहीं हैं. मैं प्रक्रिया नियमावली के अनुसार आवश्यक निर्देशों का पालन करूंगा. उन्होंने कहा, ”मैं नियमों का पालन करने वाला व्यक्ति हूं.”
इसे भी पढ़ें – सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, अमित शाह और नड्डा से भी मिले
बताया दें, राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के विधायक अवध बिहारी चौधरी वर्तमान में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष हैं. एनडीए के नेता फ्लोर टेस्ट से पहले उन्हें हटाना चाहते हैं. 28 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नंद किशोर यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास का नोटिस सचिव को दिया था.
सचिव को नोटिस देने के 14 दिन बाद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. अगर 38 विधायक अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते हैं तो वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो सकती है.
जनता दल-युनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने अवध चौधरी पर कटाक्ष किया. श्रवण कुमार ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब हम फ्लोर टेस्ट के लिए जा रहे हैं. एनडीए (NDA) के पास पूर्ण बहुमत है और अब उनके लिए समय आ गया है. फिर तो अवध बिहारी चौधरी इस्तीफा देने का फैसला करेंगे.”
बताते चलें, अगस्त 2022 में, भाजपा नेता (BJP leader) विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), जो अब नई सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, ने इसी तरह इस्तीफा देने से इनकार कर दिया जब नीतीश कुमार ने भाजपा (BJP) से नाता तोड़ कर राजद (RJD), कांग्रेस (Congress) और वाम दलों (Left parties) के साथ सरकार बनाई थी. हालाँकि, बाद में अविश्वास मत से बचने के लिए विजय सिन्हा ने सदन में इस्तीफा दे दिया था.