बिहार सरकार खो चुकी है चरित्र एवं संतुलन – लालू यादव
रांची (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं और बिरसा मुंडा कारागार के माध्यम से रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन लालू यादव अभी भी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए आये दिन बयानबाजी करते रहते हैं।
लालू यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर ट्विटर के माध्यम से आज बड़ा हमला बोलते हुए एक ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि :
15 वर्षों की बिहार सरकार अपना,
नैतिक
प्राकृतिक
आर्थिक
तार्किक
मानसिक
शारीरिक
सामाजिक
आध्यात्मिक
व्यवहारिक
न्यायिक
जनतांत्रिक और
संवैधानिक
चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है। लोकलाज तो कभी रही ही नहीं लेकिन जनादेश ड़कैती का तो सम्मान रख लेते।
15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा?