BreakingPoliticsफीचर

बड़ी खबर: क्या तेजस्वी की पत्नी राजश्री बनेंगी डिप्टी CM ?

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार की राजनीतिक गलियारों से यह बात आमने आ रही है की लालू (Laloo Prasad Yadav) की छोटी बहू व तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की पत्नी रेचल यानि राजश्री यादव (Rachel alias Rajshri Yadav) नीतीश सरकार (Nitish Government) में शामिल होंगी. वह डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं. जहां तक तेजस्वी यादव का सवाल है, तो वे तेजस्वी संगठन में रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे .

बता दें, बुधवार को नीतीश कुमार आठवीं बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने मंगलवार को पाला बदलकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल हुए हैं. नीतीश के साथ महागठबंधन (Grand Alliance) में शामिल आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress), हम (HAM) और वाम दलों (Left Parties) के नेता भी शपथ लेंगे.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की लालू यादव और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज है. तेजस्वी यादव भी कई मामलों में आरोपी है. तेजस्वी पर घोटालों का आरोप लगने के बाद ही पिछली बार नीतीश कुमार को तेजस्वी का साथ छोड़ना पड़ा था.

तेजस्वी नहीं देना चाहते बीजेपी को कोई मौका देना

कहा जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस बार बीजेपी को कोई मौका नहीं देना चाह रहे हैं. इसलिए वह खुद उपमुख्यमंत्री बनने की जगह अपनी पत्नी को सरकार में शामिल करा रहे हैं और खुद संगठन मे रहकर आरजेडी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें| भाजपा को पहली बार मिली धोबी पछाड़

इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि 11 अक्टूबर को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी की कमान तेजस्वी यादव को सौंप सकते. इस कारण तेजस्वी पार्टी का नेतृत्व करेंगे जबकि उनकी पत्नी नीतीश सरकार में शामिल रहेंगी.

तेजस्वी की नजर सीएम की कुर्सी पर

राजनीतिक गलियारों में यह बात बहुत तेजी से फ़ाइल रही है की पाला बदलने के बाद नीतीश कुमार और आरजेडी में डील हुआ है. इस डील के मुताबिक, नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम का फेस बनाया जाएगा. वैसी स्थिति में राज्य के सीएम की कुर्सी तेजस्वी यादव संभालेंगे. तब तेजस्वी यादव सीधे राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन फिलहाल तेजस्वी यादव अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.