PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

क्वारंटाइन सेंटर के खाने को लेकर नीतीश सरकार पर हमला

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | कोरोना के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से बिहार के अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों का मुद्दा राज्य सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. 

लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों और विभिन्न मुद्दों को लेकर बिहार की नीतीश सरकार के ऊपर लगातार हमले कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर क्वारंटाइन सेंटर में दिए जा रहे खाने को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए ट्वीटर के जरिये ट्वीट करते हुए लिखा है कि; 

 “सहरसा के क्वारंटाइन सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों को खाने के लिए मात्र “सूखा चूरा, नमक और मिर्च” दिया जा रहा है. शर्म करो, ये ग़रीब मज़दूर भी इंसान है पशु नहीं. 15 वर्षों में 55 घोटाले कर पूर्णत: बिहार को चूसने वाली नीतीश-भाजपा सरकार बिहार के लिए ख़ुद सबसे बड़ी विपदा बन चुकी है.”