Big NewsPoliticsफीचर

मुंगेर: एक और भूमिहार बाहुबली चुनावी मैदान में कूदने को तैयार

मुंगेर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| मोकामा के ललन सिंह उर्फ नलिनी रंजन शर्मा का मुंगेर लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने के ऐलान से एनडीए में दरार पैदा हो गयी है. बाहुबली नेता सूरजभान सिंह से गहरा रिश्ता रखने वाले ललन सिंह के इस इरादे ने राज्य में एनडीए में दरार पैदा करने के साथ ही सियासत का तापमान बढ़ा दिया है.

अब बाहुबली नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह का सामना वर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से होगा. इतना ही नहीं, एक और बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी भी मुंगेर के मैदान में अपना चुनावी दंभ दिखाने को तैयार हैं. बुधवार को नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आगामी 24 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

बाहुबली नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह ने ऐलान किया है कि वह मुंगेर से निर्दलीय लड़ेंगे जबकि राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जदयू के टिकट से मैदान में रहेंगे. वहीं बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता कुमारी आरजेडी के झंडे को बुलंद करने की कोशिश करेंगी. इस तरह मुंगेर लोकसभा अब देश का सर्वाधिक हॉट सीट बन गया है.

मुंगेर लोकसभा के बारे में

मुंगेर लोकसभा मुंगेर, लखीसराय तथा पटना जिला में फैला हुआ है. इसमें मुंगेर का मुंगेर और जमालपुर, लखीसराय जिले का लखीसराय व सूर्यगढ़ा तथा पटना जिले का मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रहे बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया था. ललन को कुल 528762 वोट मिले थे जबकि नीलम देवी को 360825 मत प्राप्त हुए थे.

मुंगेर संसदीय सीट पर कई वर्षों तक कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन बीते कुछ साल से अलग-अलग पार्टियां जीत रही हैं. विजयी पार्टियों में कभी आरजेडी, कभी जेडीयू तो कभी एलजेपी का नाम रहा है.

चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 15 लाख 64 हजार 604 है, जिनमें पुरुष वोटर 8 लाख 49 हजार 060 और महिला 7 लाख 15 हजार 544 हैं.