थाली-कटोरा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में नीतीश सरकार को घेरने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी तैयारी कर ली है. तेजस्वी ने शिक्षकों, छात्रों, किसानों, बेरोजगारों, श्रमिकों और गरीबों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर 11 मिनट तक थाली-कटोरा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ;
शिक्षकों पर लाठी चलाई
छात्रों पर लाठी चलाई
किसानों पर लाठी चलाई
बेरोजगारों पर लाठी चलाई
और अब
श्रमिकों पर लाठी चलाई.
गरीब, मज़दूर,किसान व नौजवान विरोधी बिहार सरकार के विरुद्ध बिहारवासी आज सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर 11 मिनट तक थाली-कटोरा बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
