Big NewsPoliticsफीचर

आईपीएस लिपि सिंह पर भड़के अनंत, कहा उनके खिलाफ सीबीआई जांच की करेंगे मांग

पटना (The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को जेल से रिहा होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Former MLA of Mokama Anant Singh) ने आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह (Lipi Singh, IPS) के खिलाफ उन्हें गलत केस में फंसने का आरोप लगाया है. अनंत सिंह ने कहा है कि जिसने मेरे साथ गलत किया, उसको सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं लिपि सिंह के कारण बेवजह इतने दिन जेल में रहा तो उन्हें भी जेल जाना चाहिए. इसके लिए दिल्ली सरकार और बिहार सरकार दोनों से सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग करेंगे.’

अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार शुक्रवार को जेल से छूटने के बाद अपने पुराने तेवर में दिखे. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह (IPS) पर उन्हें झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया. इससे पहले शुक्रवार को सुबह 5.10 बजे अनंत सिंह बेउर जेल से बाहर आये.

कोर्ट और भगवान पर था भरोसा

गलत केस में फंसने का आरोप लगाते हुए अनंत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस लिपि सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ”मेरे साथ क्या सही हुआ था और क्या गलत हुआ था, अब कोर्ट ने भी साबित कर दिया. मेरे खिलाफ जिसने काम किया था, उसको मालूम चल गया होगा. मुझे कोर्ट और भगवान पर भरोसा था, आज दोनों से न्याय मिला है. अब तो हमको पूछना है कि जो मेरे साथ गलत किया, उसको सजा मिलना चाहिए? हम दिल्ली सरकार और बिहार सरकार दोनों से सीबीआई जांच की मांग करेंगे.”

बता दें, 2015 में आईपीएस लिपि सिंह के नेतृत्व में अनंत सिंह के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई हुई थी. अनंत के घर से पुलिस ने एके-47 राइफल, गोलियां और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया था. लगभग 5 वर्षों से वह जेल में बंद थे.

लेकिन सबूत के अभाव में पटना हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए अनंत सिंह को बुधवार 14 अगस्त को तमाम आरोपों से बरी कर दिया. शुक्रवार को अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर आ गए. रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से बात की.

मैं बरी तो लिपि सिंह दोषी

अनंत सिंह ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा – ‘मैं कोर्ट से बरी हो गया तो इसका मतलब है कि लिपि सिंह दोषी हैं. सीबीआई से इसकी जांच कराई जाए. लिपि सिंह की भी जांच होनी चाहिए. मैं बिना मतलब के इतने दिन जेल में रहा तो वो भी जेल जाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली सरकार और बिहार सरकार से मेरी मांग है कि सीबीआई से जांच कराई जाए. जब मैं निर्दोष साबित हो गया तो वह (लिपि सिंह) दोषी हो गई है. इसका मतलब है कि उन्होंने मुझे फंसाया था. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.’