Big NewsPatnaPoliticsफीचर

अनंत सिंह भी लड़ेंगे अगले साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव

पटना (The Bihar Now डेस्क)| रविवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह (Former MLA Anant Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात उनके जेल से बाहर आने के बाद पहली मुलाकात थी जो लगभग आधे घंटे चली.

पूर्व विधायक ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह किसी काम को करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे जिसपर मुख्यमंत्री ने बोला कि काम हो जाएगा. साथ ही, अनंत सिंह ने ऐलान कर दिया कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वह भी मैदान में खड़े होंगे.

बता दें, मोकामा (Mokama) के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को 1, अण्णे मार्ग (1, Anne Marg) जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अचानक मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक वह सीएम आवास में रहे. मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव (2025 assembly elections) के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

अनंत सिंह ने सीएम नीतीश की तारीफ की और कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वर्तमान में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) मोकामा से विधायक हैं.

वह भी लड़ेंगे चुनाव

अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी ऐलान कर दिया है कि साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह भी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही.

अनंत सिंह ने कहा, ‘हम मिलने के लिए आए थे. जनता हमको कुछ काम बताई थी. तो वहीं काम करवाने के लिए आए थे कि हमारा काम कर दीजिए. वो बोले हैं कि काम हो जाएगा. जो काम से गए थे वो काम मुख्यमंत्री ने कर दिया.’ हालांकि, इस दौरान अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल को टाल दिया.

बताते चले, हाल में ही आर्म्स ऐक्ट (arms act) से जुड़े एक मामले में अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया था. अब अनंत सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. अनंत सिंह की छवि एक बाहुबली नेता की है. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिह की नीतीश कुमार से यह पहली मुलाकात थी.