चुनावी दंगल में उतरे अनंत सिंह, पत्नी गुरुवार को भरेंगी नामांकन
बाढ़ (TBN- The Bihar Now डेस्क)| 2019 लोकसभा में मुंगेर से कांग्रेस के सीट पर लड़ने वाली नीलम देवी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने इस बार निर्दलीय नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया है. 2019 में नीलम सिंह जदयू के नेता ललन सिंह से हार गई थी .
जेल से पहुंचे नामांकन के लिए
अनंत सिंह जेल से नामांकन भरने के लिए बढ़ पहुंचे और राजद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
नामांकन रद्द होने के डर से खेल रहे सेफ
माना जा रहा है कि बाहुबली विधायक को इस बात का डर है कि कहीं उनका नामांकन रद्द न हो जाये और उनके विपक्षी इस बात का फायदा न उठा सकें इसीलिए वह सेफ साइड के लिए अपनी पत्नी का निर्दलीय नामांकन करवा रहे हैं. और अगर अनंत सिंह का नामांकन रद्द नहीं हुआ और सब कुछ सही रहा तो नीलम सिंह अपना नामांकन वापस ले लेंगी.
वैसे उनकी पत्नी नीलम देवी ने आज अपना पर्चा नहीं भरा. उम्मीद है कि वो गुरुवार को अपना नामांकन करेंगी.
अनुराग