हर शहीद के परिवार को दे 1 करोड़ रुपये की राशि – AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत -चीन सीमा ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल’ (एलएसी) पर गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान तथा पांचों शहीदों के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रुपये देने के अलावा एक-एक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज वैशाली के शहीद जय सिंह और समस्तीपुर के शहीद अमन कुमार के परिजनों को 36 -36 लाख का चेक सौंपा है. इसको लेकर बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार सरकार पर सवाल उठाते हुए शहीदों को मदद देने के नाम पर ढोंग करना बताया है.
बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से कहा है कि मदद के नाम पर ढोंग मत कीजिये सुशील मोदी जी. इसके साथ ही आप ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हम बिहार की नीतीश सरकार से मांग करते है कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल की सरकार की भांति प्रत्येक शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाये.