Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

JDU के साथ ही RJD ने भी घोषित किये अपने उम्मीदवारों के नाम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. चुनाव की तारीख़ों का एलान होने के बाद कल से महागठबंधन ने अपने सीटों के बटवारे और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शुरू कर दिया है. अब खबर आ रही है कि JDU के बाद RJD ने भी अपने पहले फेज के उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार RJD ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, राजगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अधियक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव.

वहीं मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की तेज खबर है.