PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

कोरोना जांच के सभी संसाधन सरकार के पास मौजूद

पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीँ राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने दावा किया है कि बिहार में कोरोना की जांच के लिए तमाम तरह से संसाधन मौजूद हैं. आवश्यक किट सरकार के पास जरूरी मात्रा में उपलब्ध हैं.सरकार के इस दावे से माना जा रहा है कि अब बिहार में जांच की गति और तेज हो सकेगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कोरोना जांच के लिए आवश्यक सभी संसाधनों का आंकड़ा ट्वीट के जरिए जारी कर बताया है कि, “बिहार में अभी पीपीई किट 17565, थ्री प्लाई मास्क 440775, एन95 मास्क 66618, सेनेटाइजर( 500 एमएल) 29223, वीटीएम 3500 और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट 8750 की संख्या में मौजूद हैं”.