Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

कांग्रेस का आरोप “बिहार को 1.25 लाख करोड़ के PM पैकेज में 1 रु भी नहीं मिला” बीजेपी ने दिया हिसाब

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों के एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप की कड़ी में बुधवार को कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए PM मोदी पर झूठे वादे का आरोप लगाया था. बिहार प्रदेश शक्ति सिंह गोहिल ने कल अपने बयान में कहा था कि RTI के मुताबिक बिहार में PM के पिछले चुनावी घोषणा के 1.25 लाख करोड़ के पैकेज में 1 रुपया भी बिहारवासियों को नहीं मिला है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के वर्चुअलरैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में शक्ति सिंह गोहिल ने ये आरोप लगाये थे.

कांग्रेस के इस आरोप पर BJP के प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि झूठ की खेती न करे शक्ति सिंह गोहिल. प्रदेश प्रवक्ता ने गोहिल के आरोपों का जवाब दिया. BJP नेता ने 2015 के चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1.25 लाख करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा का हिसाब देकर गोहिल पर झूठ की खेती करने का आरोप लगाया है.

डॉ. राम सागर ने कहा कि कांग्रेस के वर्चुअल रैली में गोहिल ने जो भी आरोप लगाए है, हम आज उनको पाई पाई का हिसाब दे रहे है और उनके झूठ को बेनकाब कर रहे हैं. बिहार BJP ने पैकेज का हिसाब इस प्रकार दिया.

सड़क- 54713 करोड़, पेट्रोकेमिकल 21476 करोड़, बिजली 16130 करोड़, ग्रामीण विकास 13820 करोड़, रेल 8870 करोड़, कृषि 3100 करोड़, नागरिक उड्डयन 2700 करोड़, कौशल विकास 1550 करोड़, उच्च शिक्षा 1000 करोड़, स्वास्थ्य 600 करोड़, पर्यटन 600 करोड़, दूर संचार या डिजिटल बिहार 450 करोड़ रूपये.

डॉ. राम सागर ने कहा कि “इस तरह से कुल जोड़ 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यो को कांग्रेसी इटालियन चश्मा और राजद नेता भ्रष्टाचारी चश्मा को उतारकर देखें, फिर बोलें”.