सदन से पहले सभी कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक समाप्त हो चुकी है. बैठक के बाद मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि अभी मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि अभी दोनों सदनों को चलाने पर सहमति बनी है. सदन में विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया चलेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक आदेश जारी किया है कि सदन शुरू होने से पहले विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होगा. ग्रुप वाइज तरीके से शपथ ग्रहण कराया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी, ये बैठक में तय नहीं किया गया है.
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आज विभागों के बंटवारे के साथ-साथ विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में कई नए चेहरों को भी देखा गया, जो पहली बार कैबिनेट की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, रामप्रीत पासवान, जीवेश कुमार, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, मुकेश सहनी व संतोष मांझी मौजूद रहे.